सीतापुर: खेत की रखवाली करने गए अधेड़ का फंदे से लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। इलाके में इटौंजा रजबहा की पटरी के किनारे अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ ने धोती से शीशम के पेड़ में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो अधेड़ शव फंदे से लटकमा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर …

सीतापुर। इलाके में इटौंजा रजबहा की पटरी के किनारे अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ ने धोती से शीशम के पेड़ में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो अधेड़ शव फंदे से लटकमा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार अटरिया इलाके के गुलालपुर मजरा कोड़रिया गांव निवासी हीरालाल 45 पुत्र परागी शनिवार की देर रात अपने खेत की रखवाली करने गया था। पास में इटौजा रजबहा के किनारे पटरी पर लगे शीशम के पेड़ में उसने रात को ही अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

सुबह ग्रामीणों ने उसे फंदे पर लटकता देखकर इसकी जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ अवधराज सिह सेंगर ने बताया कि ग्रामीण की फांसी लगाने से मौत हुई है। जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बीमार युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान

रालाइसिस से जूझ रहे एक युवक ने बीमारी से तंग आकर रविवार की सुबह ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खबर पाकर पहुंची जीआरपी व पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार की सुबह कमलापुर इलाके में…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-सीतापुर: युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान, जानें वजह

संबंधित समाचार