बरेली: छावनी क्षेत्र से 17 अतिक्रमणकारियों को हटाया
बरेली, अमृत विचार। छावनी क्षेत्र में 17 अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त कराया गया। अन्य को कुछ दिनों में अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। छावनी परिषद द्वारा शनिवार को सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यहां डेयरी संचालन की आड़ में छावनी की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया …
बरेली, अमृत विचार। छावनी क्षेत्र में 17 अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त कराया गया। अन्य को कुछ दिनों में अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। छावनी परिषद द्वारा शनिवार को सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यहां डेयरी संचालन की आड़ में छावनी की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था।
अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अभियान चला कर कुल 17 अतिक्रमणकारियों से भूमि को मुक्त करा लिया है। इसके अलावा बाकि 15 अतिक्रमणकारियों को जल्द से जल्द भूमि को खाली कर गोकुल नगरी में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। टीम लीडर मनोज तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर यहां से हटने के लिए कहा गया था।
इसके बाद नहीं हटने पर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अभी तक 50 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को यहां से छावनी की गोकुल नगरी स्थित भूमि पर विस्थापित कर यहां से हटाया जा चुका है। अभियान में दीप सक्सेना, मनोज यादव सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
