बरेली: आजमनगर में बगिया वाली सड़क पर चलना हुआ मुहाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला आजमनगर को जाने वाली बगिया की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थिति यह है कि लोगों को इस पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। इसी सड़क के किनारे एक नाला भी है, जो गन्दगी से लबालब भरा हुआ हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध के कारण …

बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला आजमनगर को जाने वाली बगिया की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थिति यह है कि लोगों को इस पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। इसी सड़क के किनारे एक नाला भी है, जो गन्दगी से लबालब भरा हुआ हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को वहां से निकलने में भी खासी परेशानी होती है। शहर में डेंगू का प्रकोप चल रहा है और इस इलाके में नाले की गन्दगी के कारण मच्छरों की संख्या भी अधिक है। इससे लोगों में संक्रमण फैलने का अंदेशा भी बना हुआ हैं।

आज़म नगर के रहने वाले इरफान कुरैशी ने बताया कि वार्ड 20 और 64 में समस्या का अंबार लगा हुआ हैं। आजमनगर में प्रवेश करने वाली सड़क ही खराब हैं। वार्ड 20 के रहने वाले शिरोज़ सैफ कुरैशी ने कहा कि बगिया सड़क पर कई माह पहले सीवर लाइन बिछाने का कार्य हुआ था, तब ही से यह सड़क जर्जर हालत में है। इससे राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है और कई बार इस सड़क को बनने के लिए कहा गया पर कोई सुनवाई नही हो रही हैं।

जनसेवा टीम ट्रस्ट के महासचिव हाजी साकिब रज़ा खां ने कहा कि आजमनगर की बगिया रोड का दौरा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नेतृत्व में किया गया है। टीम ने वहां देखा कि सड़क 50 मीटर की है और इसी सड़क पर 500 से भी ज़्यादा गड्ढे हैं। सड़क किनारे नाले की हालत भी जर्जर हालत में हैं। इसमें अक्सर जलभराव की समस्या भी बनी रहती है।

नगर निगम प्रशासन से मांग की जाती है कि जनहित में बगिया की सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाये, ताकि जनता को समस्या से छुटकारा मिले। आज़मनगर के लोगो ने जर्जर सड़क और गन्दगी को लेकर विरोध किया। जिसमें इरफान कुरैशी,तालिब,अरफात ,गुलहुशन,असिफ, बिलाल कुरैशी,शीरोज़ कुरैशी,जावेद कुरैशी सहित जनसेवा टीम ट्रस्ट के डॉ सीताराम राजपूत, हाजी साकिब रज़ा खां, हाजी उवैस खान,अजय गाबा,निक्की वर्मा,नदीम खान,शोएब खान,मोहसिन इरशाद सहित कई लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार