लखनऊ: बसपा उम्मीदवार के कार्यकताओं ने भाजपा चेयरमैन की फाड़ी होर्डिंग, समर्थकों में आक्रोश
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है बस अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन संभावित उम्मीदवार जीत के जोड़-तोड़ की जुगाड़ में लगे हुए हैं। वहीं बीकेटी विधानसभा की भैंसामऊ क्रॉसिंग पर गुरुवार की रात जो हुआ वह शायद बख्शी का तालाब की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब के वातावरण में कभी …
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है बस अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन संभावित उम्मीदवार जीत के जोड़-तोड़ की जुगाड़ में लगे हुए हैं। वहीं बीकेटी विधानसभा की भैंसामऊ क्रॉसिंग पर गुरुवार की रात जो हुआ वह शायद बख्शी का तालाब की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब के वातावरण में कभी नहीं हुआ। जी हां मध्यरात्रि में सलाउद्दीन के समर्थकों ने लोकप्रिय चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी अरुण सिंह गप्पू की अमृत महोत्सव का संदेश देती होर्डिंग फाड़ दी और नव वर्ष, गणतंत्र दिवस की बधाई का संदेश देती बसपा उम्मीदवार सलाउद्दीन की होर्डिंग उस जगह पर लगा दी।
लेकिन सलाउद्दीन उर्फ मुस्सन के समर्थकों के इस दुस्साहस से लोकप्रिय चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी अरुण सिंह गप्पू के प्रशंसकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो बीकेटी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार अरुण सिंह गप्पू की होर्डिंग अपमानजनक तरीके से क्षत-विक्षत कर देने से क्षेत्र में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। इस विषय पर सलाउद्दीन उर्फ मुस्सन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
उधर नपं चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू ने कहा कि सलाउद्दीन पक्ष की यह हरकत निंदनीय है। सलाउद्दीन पक्ष ने दूरभाष पर खेद व्यक्त किया है। अगर मौजूदा माहौल की बात करें तो एक कट्टर गप्पू समर्थक ने कहा हम अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी नीच हरकतों पर माफी फोन पर स्वीकार्य नहीं की जाएगी। अगर सलाउद्दीन उर्फ मुस्सन को वाकई में अपने समर्थकों द्वारा किए गए कृत्य से शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करें व वचन दें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: श्री कृष्ण ने किया कंस का वध, चारों ओर हुई जयकारो की गूंज
