बरेली: ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ 317 चालान काटकर वसूला 2.72 लाख का जुर्माना
बरेली, अमृत विचार। ध्वनि प्रदूषण और प्रेशर हार्न एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ बरेली मंडल में अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ माह में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान में मंडल में 317 चालान काटकर 2.72 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों …
बरेली, अमृत विचार। ध्वनि प्रदूषण और प्रेशर हार्न एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ बरेली मंडल में अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ माह में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान में मंडल में 317 चालान काटकर 2.72 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों पर भी 244 चालान काटकर 2.95 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने ध्वनि प्रदूषण और प्रेशर व हूटर के अलग अलग चालान काटे।
ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बरेली मंडल में 28 जुलाई से 15 नवंबर तक बरेली में 89 चालान काटकर 93 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर बरेली में 12 चालान काटकर 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वही बदायूं में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 107 चालान काटकर 81 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
प्रेशर हार्न और हूटर लगे के 53 चालान काटकर 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पीलीभीत में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 16 चालान काटकर 8 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के 5 चालान काटकर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। शाहजहांपुर में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए के 105 चालान काटकर 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के 174 चालान काटकर 1.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
ध्वनि प्रदूषण के और प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाइ की जा रही है। टीम की तरफ से आगे भी अभियान जारी रहेगा। -दिनेश कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन
