लखनऊ: सपा ने की मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, मांगा समय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सपा ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की है कि मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन के बाद आपत्ति के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाय। समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर …

लखनऊ। सपा ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की है कि मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन के बाद आपत्ति के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाय। समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 नवबंर को पत्र संख्या 732 के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए निर्देश में मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है, ‘‘जिसमें सम्भाजन के बाद भवन वर्षा/बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवन में परिवर्तन आवश्यक हो।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: अस्पताल में गंदगी देख सीएमओ ने जताई नाराजगी

यह निर्देश की जानकारी राजनैतिक दलों को नहीं दी गई और अन्य अपरिहार्य कारणों की स्पष्ट व्याख्या भी नहीं की गई है जबकि पिछले माह में मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। यह गंभीर विषय है। सपा ने मांग की है कि प्रदेश के सभी जिलों की प्रत्येक विधानसभा में मतदेय स्थलों के जो भी संशोधन प्रस्ताव हों कम से कम एक सप्ताह पूर्व राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाए, ताकि राजनैतिक दलों के लोग संशोधन प्रस्ताव का भौतिक सत्यापन कर सके और आवश्यकतानुसार आपत्ति व सुझाव दे सके। प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें:-बरेली: कांग्रेस महानगर कमेटी ने कैंट विधानसभा में निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा

संबंधित समाचार