हल्द्वानी: असहायों को ठंड से बचाने के लिए मुहिम की शुरुआत, बांटे कंबल
अमृत विचार, हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों ने नैनीताल रोड स्थित बस्ती में निर्धन परिवारों को कंबल बांटे। संस्थाध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने बताया कि गरीब और निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए मुहिम शुरू की गई है। देखें वीडियो: संयोजक नवीन पंत ने कहा कि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस …
अमृत विचार, हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति के सदस्यों ने नैनीताल रोड स्थित बस्ती में निर्धन परिवारों को कंबल बांटे। संस्थाध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने बताया कि गरीब और निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए मुहिम शुरू की गई है।
देखें वीडियो:
संयोजक नवीन पंत ने कहा कि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस बार ज्यादा ठंड रहेगी। इस वजह से संस्था ने तय किया कि जो भी गरीब ठंड में ठिठुरते दिखेगा, उसे कंबल वितरित किया जाएगा।
इस मौके पर मदन मोहन जोशी, दीपक मेहरा, उमेश सैनी, ज्ञानेंद्र जोशी, जाकिर हुसैन,दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, केतन जायसवाल, तनिक शर्मा, रमनदीप सिंह भसीन, योगेश पांडे, बीडी शर्मा, आकाश गर्ग, प्रेमा जोशी, आनंद आर्य, गिरिश चंद्र लोहनी, रमेश कांडपाल, भुवन बिष्ट, देवीदत्त सुयाल, कमल जोशी, अजय त्रिपाठी, विवेक आदि रहे।
