हरदोई: रामलीला का हुआ मंचन, धनुष टूटते ही भगवान राम की हुईं सीता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मल्लावां (हरदोई)। नगर के श्री बजरंग बली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर की तरफ से 38 वें वर्ष के रामलीला कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ माधौगंज चेयरमैन अनुराग मिश्र”छोटे भैया” ने भगवान राम की आरती उतारकर किया। श्री बजरंग बली रामलीला समिति की तरफ से आयोजित चतुर्थ दिवस के रामलीला कार्यक्रम में मुख्य रूप से …

मल्लावां (हरदोई)। नगर के श्री बजरंग बली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर की तरफ से 38 वें वर्ष के रामलीला कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ माधौगंज चेयरमैन अनुराग मिश्र”छोटे भैया” ने भगवान राम की आरती उतारकर किया। श्री बजरंग बली रामलीला समिति की तरफ से आयोजित चतुर्थ दिवस के रामलीला कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधौगंज चेयरमैन अनुराग मिश्र “छोटे भैया ” ने सर्वप्रथम भगवान राम की आरती उतारकर पूजन अर्चन कर किया।

रामलीला कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज मुख्य रूप से धनुष भंग की लीला है जिसमें भगवान राम चन्द्र ने ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर आयोजित स्वयंवर में धनुष के खंडन की लीला को ही धन यज्ञ कहा जाता है। रामलीला में भगवान के आदर्शो को मंच के माध्यम से कलाकार दिखाते हैं उससे अपने जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने चेयरमैन अनुराग मिश्रा “छोटे भैया” का अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह के रूप में बजरंगबली का चित्र देखकर सम्मान किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नन्हेलाल को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भी सम्मानित किया। रामलीला कार्यक्रम में विशाल धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, जनक विलाप, रावण बाणासुर संवाद एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन उच्च कोटि के कानपुर से आए कलाकारों द्वारा किया गया। इस सुंदर लीला को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रजनीश मिश्र, महामंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र, प्रेमशील पांडेय , वीरेंद्र मिश्र, सुधीर मिश्र, नत्थू आर्य, डॉ. छोटे, खालिद , डॉ. आशिक अली, रवि शंकर दीक्षित, शशि, संतोष मिश्र, रामऔतार, जयपाल, आशुतोष शुक्ला, अजय पांडेय, आशुतोष यादव, राजाराम यादव सहित समिति के तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-शाहिद कपूर स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

संबंधित समाचार