उडारियां लेटेस्ट एपिसोड: शो में आया नया मोड़, जैस्मिन को ऐसे सबक सिखाएगा फतेह…
मुंबई। टीवी का चहेता सीरियल उडारियां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उडारियां में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट शो में एक बार फिर आने वाला है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद से तेजो की लाइफ में बदलाव आ जाएगा। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी …
मुंबई। टीवी का चहेता सीरियल उडारियां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उडारियां में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट शो में एक बार फिर आने वाला है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद से तेजो की लाइफ में बदलाव आ जाएगा।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा कि जैस्मिन और फतेह की हल्दी रस्म में परिवार शामिल नहीं होते हैं। परिवार के पीछे पीछे जैस्मिन और फतेह भी तेजो के घर जाते हैं। तेजो के घर जाते ही जैस्मिन तेजो को जमकर ताने मारती है।
इसी बीच जैस्मिन फतेह को पाने के लिए एक नया खेल खेलने वाली है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शादी की रस्म के दौरान तेजो और जैस्मिन का झगड़ा हो जाएगा।
https://www.instagram.com/p/CWnwnPfj71N/?utm_source=ig_web_copy_link
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तेजो जैस्मिन को अपने दिल का ह्ल गुस्से में बता देगी। वो जैस्मिन को बता देगी कि वो भी फतेह को प्यार करती है। ये बात जानकर जैस्मिन का खून खौल जाएगा। जैस्मिन को समझ आ जाएगा कि फतेह और तेजो दोनों ही एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं।
पढ़ें- बिग बॉस 15: शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने उठाया ये बड़ा कदम…
बता दें, शो में आगे देखने को मिलेगा कि जैस्मिन और फतेह जल्द ही गुरुद्धारे जाकर शादी कर लेगी। फतेह कनाडा जाने से मना कर देगा। इतना ही नहीं फतेह, जैस्मिन से भी दूरी बना लेगा।