हॉरर मूवी ‘भेड़िया’ की रिलीज डेट टली, जानें कब होगी वरुण धवन स्टारर फिल्म रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawna) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) जल्द ही हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya)  में साथ नजर आने वाले हैं।  फिल्म  ‘भेड़िया’  हॉरर फिल्मों के लेवल को आगे ले जाने को पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में एक्शन सीन्स और विजुअल इफेक्ट्स पर इंटरनेशनल टीम काम कर रही है। …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawna) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) जल्द ही हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya)  में साथ नजर आने वाले हैं।  फिल्म  ‘भेड़िया’  हॉरर फिल्मों के लेवल को आगे ले जाने को पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में एक्शन सीन्स और विजुअल इफेक्ट्स पर इंटरनेशनल टीम काम कर रही है।

बता दें, फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म छह महीने तक के लिए टाल दी गई है। फिल्म की रिलीज डेट के टलने का कारण वीएफएक्स में काम बताया जा रहा है। जी हां, बता दें ‘मेकर्स हाल में भेड़िया के वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं।

फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फैंस को इस फिल्म के जरिए एक नया और अलग रूप देखने को मिले। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और आसपास के जंगलों में रियल जगहों पर बड़े पैमाने पर शूटिंग की है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म का वीएफएक्स वर्क मूविंग पिक्चर कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

पढ़ें- बिग बॉस 15: शो में हुई उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई, देखें…

फिल्म के विजुअल्स इफेक्ट्स में ज्यादा समय लग रहा है और ऐसे में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को छह महीने और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यह भी बताया है कि इस फिल्म में दर्शकों को एकदम अलग तरह के इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए ये काफी अलग एक्सपीरियंस होगा। फिल्म अब 2022 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज अभी अनाउंस नहीं की है

संबंधित समाचार