बिग बॉस 15: शो में हुई उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई, देखें…

बिग बॉस 15: शो में हुई उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई, देखें…

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’  में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन …

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’  में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन लेवल को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ये कदम उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मीडिया ने जय भानुशाली, नेहा भसीन, विशाल कोटियान, राजीव अदातिया, सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) और उमर रियाज को बॉटम 6 में रखा है।

शो में उमर रियाज (Umar Riaz) के गेम की बात करें तो आसिम के भाई का गेम पैंस को काफी पसंद आ रहा है। जब मीडिया ने उमर रियाज को टॉप 5 में नहीं रखा तो फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सपोर्ट मिला। हाल के दिनों में घर की शोभा बढ़ाने वाले मीडिया से बातचीत करने के बाद कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए।

इन सभी खुलासों से बिग बॉस 15 के घर में कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़ते हुए भी देखा गया। वहीं शो में उमर रियाज और प्रतिक सहजपाल के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिली।

पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपने नए अवतार में इंटरनेट पर मचाया बवाल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

लड़ाई में प्रतिक सहजपाल ने उमर रियाज की बहन तक को गाली दे दी। बहन के लिए गाली सुनने के बाद उमर रियाज ने प्रतिक को खूब लताड़ लगाई। इतना ही नहीं उमर ने प्रतिक को धमकी देते हुए कहा कि अपनी लिमिट में रहो और उन्हें याद दिलाया कि जैसे वह अपनी मां को सबसे ऊपर मानता है, वहीं बात उसकी बहन के लिए भी होती है।