टीपीएफ को दोबारा शुरू करने के मुद्दे पर जयशंकर से की चर्चाः कैथरीन ताई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा है कि अमेरिका तथा भारत के बीच व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) को फिर से शुरू करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की है। सुश्री ताई ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भारत-प्रशांत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका-भारत व्यापार …

वाशिंगटन। अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा है कि अमेरिका तथा भारत के बीच व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) को फिर से शुरू करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की है। सुश्री ताई ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भारत-प्रशांत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) को पुन: शुरू करने के मुद्दे पर आज भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलकर खुशी हुई।

हमने टीपीएफ का उपयोग विशेष रूप से श्रम, पर्यावरण, और डिजिटल व्यापार संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए कैसे कर सकते हैं, इसको लेकर चर्चा की।” यह 2017 के बाद से देशों के बीच शुरू होने वाला पहला व्यापार नीति मंच है, लेकिन कुल मिलाकर इस तरह का 12वां है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी कर कहा कि सुश्री ताई भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और दोनों ने आपसी चिंताओं को दूर करने की दिशा में काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों देशों ने टीपीएफ के मुद्दे पर अगले साल मंत्री स्तरीय बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें…

तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प, फेंके गए देसी बम, छह लोग घायल

संबंधित समाचार