बरेली: 1 दिसंबर से होंगी छूटीं प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा (लेफ्ट आउट प्रैक्टिकल) की प्रस्तावित तिथियां व केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षाएं 1 से 3 दिसंबर तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक 1 दिसंबर बुधवार को हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में बीए भाग दो व तीन की भूगोल, मनोविज्ञान, बीए व …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा (लेफ्ट आउट प्रैक्टिकल) की प्रस्तावित तिथियां व केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षाएं 1 से 3 दिसंबर तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक 1 दिसंबर बुधवार को हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में बीए भाग दो व तीन की भूगोल, मनोविज्ञान, बीए व बीकॉम की एडरवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन, टीटीएम, एमए उत्तरार्द्ध की भूगोल, मनोविज्ञान विषय की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा और बीएलएड, बीएड व एमएड की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा होंगी।

इसके अलावा 2 दिसंबर को बरेली कॉलेज में बीए भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान व संगीत विषयों को छोड़कर अन्य सभी विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा, बीएससी भाग दो व तीन एवं एमएससी उत्तरार्द्ध जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान, बॉयोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबॉयोलॉजी विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी।

3 दिसंबर को बरेली कॉलेज में बीएससी भाग दो एवं तीन एवं एमएससी उत्तरार्द्ध पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन, सैन्य अध्ययन, कम्प्यूटर साइंस, ऑनर्स एवं सांख्यिकी की प्रयोगात्मक परीक्षा, बीकॉम ऑनर्स एवं कम्प्यूटर की मौखिकी एवं प्रयोगात्मक परीक्षा, एमकॉम की मौखिकी परीक्षा, एमए भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान को छोड़कर सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी।

खंडेलवाल कॉलेज में बीएससी व एमएससी गृह विज्ञान, बीए भाग दो एवं तीन गृह विज्ञान, एमए गृह विज्ञान प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा और साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में बीए भाग दो व तीन की संगीत व एमए उत्तरार्द्ध संगीत विषय की परीक्षा होगी।

संबंधित समाचार