मुरादाबाद : डीएम और सीडीओ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके आने की सूचना पर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। दोनों अधिकारियों ने ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण, जांच की जानकारी ली। मरीजों से इलाज के बारे में पूछताछ की। दोनों पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके आने की सूचना पर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। दोनों अधिकारियों ने ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण, जांच की जानकारी ली। मरीजों से इलाज के बारे में पूछताछ की।

दोनों पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भी पहुंचे।डायटीशियन ज्योति अनुपस्थित थीं, स्पष्टीकरण मांगा।जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र में रात में तालाबंदी की शिकायत के बारे में भी स्टाफ से पूछताछ की। रजिस्टर चेक कर केंद्र में भर्ती किये जाने वाले अति कुपोषित बच्चों की संख्या और उन्हें दिये जाने वाले पोषणयुक्त आहार आदि की भी विस्तृत जानकारी हासिल की।

संबंधित समाचार