बिग बॉस 15: बॉटम 6 के पहले कंटेस्टेंट को शो से किया गया बाहर…
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने …
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन लेवल को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ये कदम उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मीडिया ने जय भानुशाली, नेहा भसीन, विशाल कोटियान, राजीव अदातिया, सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) और उमर रियाज को बॉटम 6 में रखा है। खबरों की मानें तो बॉटम 6 के पहले कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है।
पढ़ें- बिग बॉस 15: शो में हुई तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री…
बिग बॉस की सारी खबरे फैंस के सामने लाने वाले द खबरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कि सिम्बा नागपाल को बग बॉस 15 से बाहर कर दिया गया है। सिम्बा नागपाल के बाहर होने के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सिम्बा ने गेम काफी अच्छा खेला, उन्हें ज्यादा किसी से बेवजह झगड़े करते हुए नहीं देखा गया।’
https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1462843168324390915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1462843168324390915%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fbigg-boss%2Fbigg-boss-15-simba-nagpal-has-been-eliminated-from-salman-khans-show-1955452%2F
सिम्बा नागपाल के बाहर होने के बाद जय भानुशाली, नेहा भसीन, विशाल कोटियान, राजीव अदातिया और उमर रियाज बॉटम 6 में अभी भी बने हुए हैं। बीते दिनों घर में आई मीडिया के अनुसार प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehejpal), करण कुंद्रा (Karan Kundra ), तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बने हैं।