तमिलनाडु में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, महिला की मौत, 12 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चेन्नई। तमिलनाडु में सेलम जिले के कारूंगालपट्टी गांव में मंगलवार को एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान राजेश्वरी के तौर पर की गई है और यह हादसा सुबह …

चेन्नई। तमिलनाडु में सेलम जिले के कारूंगालपट्टी गांव में मंगलवार को एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान राजेश्वरी के तौर पर की गई है और यह हादसा सुबह साढ़े छह बजे उस समय हुआ जब उसने खाना बनाने के लिए इसे गैस चूल्हे को ऑन करने की कोशिश की थी इस विस्फोट का असर इतना अधिक था कि पास के तीन मकान भी मलबे में तब्दील हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इन लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मलबे में अभी भी और लोगों के दबे होेने की आशंका है और तलाशी अभियान जारी है। राहत और बचाव कार्यों में सहायता देने के लिए अराक्कोनम से राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक टीम मौके पर पहुंच रही है। जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

इसे भी पढ़ें…

झारखंड: धनबाद में कार के खाई में पलटने से पांच लोगों की मौत

संबंधित समाचार