बरेली: महिला को पीटकर निकाला, विरोध में तोड़ दिया कंधा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न करने पर पति और ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी एक दिन उसके मायके पहुंच गए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में महिला के भाई का कंधा टूट गया। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन …

बरेली, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न करने पर पति और ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी एक दिन उसके मायके पहुंच गए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में महिला के भाई का कंधा टूट गया। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

इज्जतनगर के तुलाशेरपुर निवासी सुनील ने बताया कि उसकी बहन सपना की शादी कुछ साल पहले भुता के तड़वा गांव निवासी कृपाल के साथ हुई थी। अब कृपाल बारादरी के कुसुम नगर में रहता है। उसका आरोप है कि बहन के ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। उसके साथ मारपीट भी की जाती है। मांग न पूरी होने पर ससुरालियों ने उसे 5 नवंबर को पीटकर घर से निकाल दिया।

इसके बाद आरोपी महिला के मायके पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने उसके भाई को पीट दिया, जिससे उसका कंधा टूट गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सोमवार को पीड़ित ने आईजी को ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार