बरेली: नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गए सरकारी डॉक्टर के घर चोरी
बरेली, अमृत विचार। नाइट शिफ्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर गए डॉक्टर के घर चोरों ने धावा बोल दिया। घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूवाल कॉलोनी निवासी सुशील कुमार गुप्ता सरकारी डॉक्टर …
बरेली, अमृत विचार। नाइट शिफ्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर गए डॉक्टर के घर चोरों ने धावा बोल दिया। घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूवाल कॉलोनी निवासी सुशील कुमार गुप्ता सरकारी डॉक्टर हैं। उनकी तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझगवां पर है। उन्होंने बताया कि घर में वह और उनकी पत्नी पारुल दो ही लोग रहते हैं। 19 व 20 नवंबर को उनकी अस्पताल में रात्रिकालीन ड्यूटी थी। पत्नी की तबियत खराब होने के चलते देखरेख की वजह से वह पत्नी को भी अपने साथ मझगवां सीएचसी लेकर चले गए थे। 21 नवंबर को जब वह पत्नी संग वापस घर लौटे और मेन गेट खोला तो दंग रह गए।
घर के कमरों और उनके अंदर रखी अलमारी व लॉकर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर पहुंचकर देखा तो लॉकर में रखे करीब एक लाख रुपये कैश के साथ लाखों की जेवरात गायब थे। डाक्टर सुशील ने तुरंत इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर सुशील का कहना है कि घर पर कोई न होने की बात केवल उनके घर काम करने के लिए आने वाली महिला व दूध वाले को पता थी। पुलिस आसपास के घरों में व कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
