बरेली: फोन पर बात करने पर पत्नी के सिर में मारी सरिया, हालत गंभीर
बरेली, अमृत विचार। फोन पर नानी से बात करने को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद घायल पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। सिर से बहता खून देखकर ससुराल वाले घबरा गए और अस्पताल में भर्ती करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला का इलाज …
बरेली, अमृत विचार। फोन पर नानी से बात करने को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद घायल पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। सिर से बहता खून देखकर ससुराल वाले घबरा गए और अस्पताल में भर्ती करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला का इलाज करवाया।
मामले की शिकायत महिला ने किला पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बदायूं जिले के बिसौली की रहने वाली कविता की शादी पांच साल पहले किला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी। उसने बताया कि शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बेटे का जन्म होने के बाद परिजनों ने खर्चे आदि को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि 18 नवंबर को सुबह वह फोन पर अपनी नानी से बात कर रही थी, तभी उसके पति ने फोन छीनकर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान उसके पति ने लोहे की सरिया से उस पर हमला कर दिया और घायल अवस्था में महिला को कमरे में बंद कर दिया। महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए किला पुलिस को तहरीर दी है।
