कानपुर: एआरटीओ प्रवर्तन ने डग्गामार बस को किया सीज, वाहन स्वामी ने की अभद्रता
कानपुर। जिले में डग्गामार बसों और वाहनों के खिलाफ चल रहे बड़े चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज सुबह पनकी पड़ाव के पास एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह की ओर से की जा रही जांच के दौरान एक डग्गामार बस जिसका नंबर एमपी 09 एफए 5704 है इंदौर से लखनऊ जाती हुई दिखाई दी। इस दौरान बस …
कानपुर। जिले में डग्गामार बसों और वाहनों के खिलाफ चल रहे बड़े चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज सुबह पनकी पड़ाव के पास एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह की ओर से की जा रही जांच के दौरान एक डग्गामार बस जिसका नंबर एमपी 09 एफए 5704 है इंदौर से लखनऊ जाती हुई दिखाई दी। इस दौरान बस के बारे में जांचकर पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त बस में ओवरलोड सवारी थी और कई अतिरिक्त सामान जिसको ढोने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद भी ओवरलड था।
वहीं, जांच के दौरान जब वाहन के मालिक से बात की गई तो उसने अभद्रता करते हुए कहा कि आप जैसे जाने कितने आए और चले गए इसपर एआरटीओ प्रवर्तन उदय वीर सिंह ने उक्त बस को सीज की कार्रवाई करते हुए अरमापुर थाने में भेज दिया। वहीं, सेल टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया कि सेल टैक्स चोरी से सामान ले जाया जा रहा था। इस दौरान ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने सवारियों से कहा कि अब आपको लखनऊ तक नहीं छोड़ पाएगी बस।
पढ़ें: नड्डा व सीएम योगी ने दिया गोरखपुर क्षेत्र के 28 हजार बूथ अध्यक्षों को चुनावी जीत का मंत्र
इसपर आप अपनी व्यवस्था स्वयं कर लें। जिसपर एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है। सवारी को भेजना और आपको इनकी व्यवस्था देखना और आपको इनके लखनऊ जाने की व्यवस्था करनी होगी। पूरे प्रकरण में जब एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हंस ट्रैवल एजेंसी का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। बिना मानको के रोड पर वाहन भेजने के लिए उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।
