हल्द्वानी: एडीबी ने नगर निगम से मांगी शौचालयों की रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने नगर निगम से शोचालयों व उसके अधीन उन सभी निर्माण भवनों का डाटा मांगा है, जिन्हे सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। डिजिटल मॉनिटरिंग को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अन्य सरकारी विभागों को भी डिटेल एडीबी अधिकारियों को देनी होगी। पूरे शहर की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने नगर निगम से शोचालयों व उसके अधीन उन सभी निर्माण भवनों का डाटा मांगा है, जिन्हे सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। डिजिटल मॉनिटरिंग को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अन्य सरकारी विभागों को भी डिटेल एडीबी अधिकारियों को देनी होगी। पूरे शहर की रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही नगर निगम ऋण के लिए फाइल आगे बढ़ा सकेगा।
महानगर की सीवर व्यवस्था की डिजिटल मॉनिटरिंग को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जाना है। अब तक हुए काम से आधा शहर भी सीवर की व्यवस्था नहीं पा सकेगा। छूटे हुए शहर के लोगों को सीवर संबंधित दिक्कतें न हो, इसलिए नगर निगम को डोर टू डोर मोबाइल सुविधा देनी होगी। इसको लेकर निगम प्रस्ताव तैयार करेगा।
बोर्ड की बैठक में इसे पास किए जाने के बाद एडीबी ऋण के लिए भेजा जाएगा। छह महीने में इस कार्य को पूरा करना है, लिहाजा एडीबी व नगर निगम के अधिकारी प्रोजेक्ट को लेकर जुटे हुए हैं। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि शहर में 27 सरकारी शौचालय हैं। इस रिपोर्ट के साथ सरकारी अस्पतालों की जानकारी दी जा रही है। जो भी कार्यवाही है, उन्हें जल्द पूरा कर प्रस्ताव तैयार किया जाना है।
