रायबरेली: शहर के विकास के लिए 10 साल का मास्टर प्लान हुआ तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। 20 साल की जगह रायबरेली विकास प्राधिकरण ने शहर के विकास का मास्टर प्लान 10 साल के लिए तैयार कर दिया। अब मास्टर साल के लिए होगा उसके बाद फिर इसे बदला जाएगा। यह मास्टर प्लान शहर की तस्वीर को बदल देगा साथ ही शहरवासियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। असल में प्रमुख सचिव …

रायबरेली। 20 साल की जगह रायबरेली विकास प्राधिकरण ने शहर के विकास का मास्टर प्लान 10 साल के लिए तैयार कर दिया। अब मास्टर साल के लिए होगा उसके बाद फिर इसे बदला जाएगा। यह मास्टर प्लान शहर की तस्वीर को बदल देगा साथ ही शहरवासियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

असल में प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता वाली कमेटी से प्लान को हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड की बैठक में रखा जा चुका है, तो वहीं अब रायबरेली विकास प्राधिकरण (आरडीए) को उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश का इंतजार है।

गौरतलब है कि पहले 2001 में शहर के विकास को लेकर 20 साल की महायोजना तैयार हुई थी जो वर्ष 2008 में  लागू हो सकी थी। 20 साल बाद फिर से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसी के आधार पर आगे यहां पर विकास कार्य होंगे। इस नए प्लान से न सिर्फ नगरवासियों बल्कि, विकास प्राधिकरण को भी उम्मीदें हैं।

नए प्लान से दूर की जाएंगी खामियां

2000 का जो मास्टर प्लान है उसमें कुछ खामियां भी हैं। कैनाल रोड को व्यावसायिक क्षेत्र माना जाता है, जबकि यह आवासीय है। इसी तरह व्यावसायिक हो चुकी कचहरी रोड बाजार स्ट्रीट है। वेडिंग जोन को भी बढ़ाया जाएगा। साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी हल्का परिवर्तन होगा।

ग्रीन बेल्ट में बन रहे आवासीय निर्माण

सई नदी के किनारे 10 से 15 साल के अंदर नई बस्तियां बस गई हैं। नगर से सटा होने के कारण तेजी से यहां नए निर्माण हो रहे हैं जबकि, यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है। निर्माण तो हजारों हैं, लेकिन आरडीए नक्शा पास नहीं कर सकता। इन पर अंकुश भी नहीं लग रहा है। अब कोशिश है कि इसे आवासीय घोषित कर दिया जाए।

नए प्लान से जमीनों का होगा चिन्हीकरण

नए मास्टर प्लान में आवासीय, व्यावसायिक, सामुदायिक, संस्थागत और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नए सिरे से जमीन चिन्हित की जाएंगी। इसके साथ प्राधिकरण का दायरा भी बढ़ सकता है। ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तो पहले से ही तैयारी है। वहीं बस स्टेशन के लिए इसमें भूमि मिल सकती है।

पढ़ें- जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी: सीएम योगी

शहर में क्षेत्रों पर नजर

आवासीय – 1809.25 हेक्टेयर

व्यावसायिक- 152.07 हेक्टेयर

औद्योगिक – 399.06 हेक्टेयर

कार्यालय – 142.07 हेक्टेयर

सार्वजनिक – 357.36 हेक्टेयर

पार्क – 661.43 हेक्टेयर

यातायात – 568.11 हेक्टेयर

अन्य- 50.54 हेक्टेयर

कुल क्षेत्रफल – 4139.89 हेक्टेयर

संबंधित समाचार