Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी ने की Vishal Kotian की खिंचाई, कही ये बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के अपकमिंग एपिसोड में बहुत कुछ नया देखने को मिला है खासकर शमिता शेट्टी को लेकर। शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए मेकर्स कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इस बिग बॉस  के वीकेंड का वार पर घर में फिर से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की एंट्री …

मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के अपकमिंग एपिसोड में बहुत कुछ नया देखने को मिला है खासकर शमिता शेट्टी को लेकर। शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए मेकर्स कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इस बिग बॉस  के वीकेंड का वार पर घर में फिर से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की एंट्री हो गई है। एंट्री लेते ही शमिता ने घरवालों के चेहरे से पर्दा उठाया।

सोशल मीडिया (Social Media ) पर बिग बॉस 15 की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में मीडिया (Media) घरवालों से सवाल पूछती दिखाई दे रही है। मीडिया से एक शक्स ने शमिता शेट्टी के सामने विशाल कोटियान (Vishal Kotian) के ‘राकेश बापट (Rakesh Bapat )ने बहुत बड़ा हाथ मारा है’ कमेंट के बारे में बात भी की।  वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

पढ़ें- ‘हिट-द फर्स्ट केस’ की रिलीज डेट आई सामने, सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

विशाल से सवाल पूछा गया कि वो किसी के बारे में ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं जिसे वो अपनी बहन मानते हैं। विशाल कोटियान ने जवाब में कहा कि जब किसको बहन माने हो तो आप उनके परिवार के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? ‘राकेश ने बहुत बड़ा हाथ मारा है।’ हालांकि इस कमेंट को मीडिया से सुनने एक बाद विशाल का चेहरा उतर जाता है।

इस कमेंट पर अपनी सफाई देते हुए विशाल कहते हैं कि मस्ती चल रही थी। हालांकि शमिता भी विशाल के इस कमेंट को सुनने के बाद दंग रह जाती है। एक्ट्रेस कहती है ये कोई मजाक नहीं है। शमिता के चेहरे से साफ दिखाई दे रहे है कि वो विशाल से काफी नाराज हैं।

संबंधित समाचार