सहारनपुर: दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रक, चालक की मौत, पांच दुकानें ध्वस्त
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क किनारे बनी दुकानों में घुस गया। इस जबरदस्त सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि पांच दुकानें ध्वस्त हो गयीं। पुलिस ने बताया कि देवबंद कोतवाली के तहत तल्हेंडी बुजुर्ग में राष्ट्रीय …
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क किनारे बनी दुकानों में घुस गया। इस जबरदस्त सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि पांच दुकानें ध्वस्त हो गयीं। पुलिस ने बताया कि देवबंद कोतवाली के तहत तल्हेंडी बुजुर्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के बजरी से भरा एक 18 टायर ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे बनी दुकानों में घुस गया।
पुलिस उपाधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक मनोज कुमार (32 ) पुत्र आज्ञाराम निवासी गांव जानीपुर थाना बिहारीगढ की मौत हो गई और पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक सहारनपुर की ओर से आ रहा था। करीब ढाई-तीन बजे ट्रक चालक मनोज को नींद की झपकी आ गई जिससे ट्रक बेकाबू होकर सडक किनारे की दुकानों में घुस गया। आक्रोशित दुकानदारों ने एसडीएम देवबंद दीपक कुमार से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।
सिरफिरे ने बेटी व साली की गोली मारकर खुद की आत्महत्या, जानें मामला
जिले के पिसावां इलाके में ससुराल आए शाहजहांपुर के एक सिरफिरे ने अधाधुंध कई राउंड फायरिंग कर अपने बेटी और साली को रविवार की शाम जख्मी कर दिया और उसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान उसने अपनी पत्नी को निशाना बनाने के लिए गोली चलाई, लेकिन किसी तरह वह बच कर भाग निकली। गोली लगने से जख्मी दोनों युवतियों को सीएचसी पिसावां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-सीतापुर: सिरफिरे ने बेटी व साली की गोली मारकर की आत्महत्या, जानें मामला
