सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों का हो रहा विकास: पवन केडिया
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के हाटा ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा अभियान समेतिक शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क उपकरण वितरण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि हाटा विधायक पवन केडिया ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दिव्यांग, मुख बुधिर बच्चों में ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित …
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के हाटा ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा अभियान समेतिक शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क उपकरण वितरण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि हाटा विधायक पवन केडिया ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दिव्यांग, मुख बुधिर बच्चों में ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित किए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पवन केडिया ने कहा कि दिव्यांग समाज के हर क्षेत्र में प्रगति करके बड़े-बड़े पद प्राप्त कर रहे है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिये जा रह है। उपकरण दिव्यांगनजों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा देश के विकास में योगदान देने का अवसर देता है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा, जिला समन्वयक बलवंत बहादुर, सभासद मनीष रुंगटा, मुंशी सिंह, हरिंदर राव, नंदेश्वर गुप्ता, रजनीश बरनवाल, संतोष सिंह, मदन पाठक, राम दिनेश, अनूप यादव, राजन यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर महिला कांस्टेबल निलम्बित
चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता के मुकदमें में चार्ज शीट लगने के चार माह उपरान्त भी चार्ज शीट को न्यायालय को प्रेषित न करने पर महिला कांस्टेबल शिखा मौर्या को निलम्बित किया गया। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता की तरफ से शिकायत की गयी कि उसके द्वारा वर्ष 2019 में पंजीकृत कराए गए दहेज प्रताड़ना के अभियोग में विवेचना के उपरान्त विवेचक द्वारा आरोप पत्र लगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-गोरखपुर: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर महिला कांस्टेबल निलम्बित, जानें मामला
