बरेली: बिना टिकट कार्यक्रम न देखने देने पर नशे में धुत्त युवकों ने मेले में काटा हंगामा
बरेली, अमृत विचार। शराब के नशे में मेला देखने पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने चौबारी मेले में तोड़फोड़ और हंगामा काट दिया। बिना टिकट मौत का कुआं और काला जादू देखने को लेकर हुड़दंगियों ने विवाद कर दिया। हालात यह हो गए कि विवाद शांत कराने आए लोगों से मारपीट भी हो गई। कैंट पुलिस ने …
बरेली, अमृत विचार। शराब के नशे में मेला देखने पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने चौबारी मेले में तोड़फोड़ और हंगामा काट दिया। बिना टिकट मौत का कुआं और काला जादू देखने को लेकर हुड़दंगियों ने विवाद कर दिया। हालात यह हो गए कि विवाद शांत कराने आए लोगों से मारपीट भी हो गई। कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकारी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ, हालांकि पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए।
चौबारी मेले में शुक्रवार को मुख्य गंगा स्नान के मौके पर जहां दिन भर पुलिस की निगरानी रही वहीं शाम होते-होते पुलिस की नजर से बचते हुए कुछ नशेड़ियों ने विवाद खड़ा कर दिया। हंगामे के चश्मदीदों ने बताया कि गंगा स्नान की शाम करीब 7 बजे शराब के नशे में कुछ युवक काला जादू का प्रोग्राम देखने के लिए पहुंचे हुए थे। गेट पर खड़े व्यक्ति ने युवकों से टिकट मांगा तो युवकों ने बगैर टिकट ही जादू देखने की बात कहते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। एक जगह का विवाद चल ही रहा था कि पास में ही लगे मौत के कुएं और झूला व अन्य तरह की चीजें भी फ्री में देखने का दबाव बनाया।
संचालकों द्वारा जब युवकों का विरोध किया गया तो उन्होंने अपने और साथियों को इकट्ठा कर लिया और हॉकी-डंडे, लाठियां से लैस युवकों ने विवादास्थल पर लगी लाइटें फोड़ दीं। लाठी-डंडे चलते ही मेले में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंग कर रहे युवकों पर लाठियां फटकारना शुरू कर दीं। किसी तरह कैंट पुलिस ने हालात पर काबू पाया लेकिन लाइटें फूटने की वजह से अंधेरे का फायदा उठाते हुए बवाल कर रहे युवक मौके से फरार हो गए।
आरोपी युवक बिना टिकट ही कार्यक्रम देखना चाहते थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया था। स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां फटकारी गई थीं – राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट
