बरेली: वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहेड़ी, अमृत विचार। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया, साथ ही मांग की है कि जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विरोध में कस्बे का पूरा बाजार बंद रहा। शुक्रवार को …

बहेड़ी, अमृत विचार। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया, साथ ही मांग की है कि जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विरोध में कस्बे का पूरा बाजार बंद रहा।

शुक्रवार को नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कस्बे के मुख्य चौराहा पर एकत्र हुए। लोगों से बाजार बंद करने की अपील करते हुए समुदाय के लोगों ने त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हुए अत्याचार की निंदा की। साथ ही शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि वसीम रिजवी की किताब की जितनी निंदा की जानी चाहिए कम है। लोगों का कहना है कि जब तक वसीम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोगों का कहना है कि वसीम रिजवी पिछले कुछ सालों से मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने का काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने कुरान की आयतों को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। इस दौरान करीब तीन घंटे तक बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने दुकानों के शटर खोल दिए। बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सीओ अजय गौतम के साथ साथ कोतवाल ओमप्रकाश गौतम कस्बे के हालात पर नजर बनाए रहे।

संबंधित समाचार