बरेली: दिव्यांग महिला से 50 हजार लेकर की एफडी, अब कंपनी का अता-पता ही नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पिता की पेंशन से पालन-पोषण करने वाली दिव्यांग महिला ने अधिक रुपये के लालच में सहारा एच शाइन कंपनी में 50 हजार रुपये की एफडी करा दी। समय पूरा होने पर भी जब धनराशि नहीं मिली तो वह कंपनी के मुख्यालय पहुंची। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट …

बरेली, अमृत विचार। पिता की पेंशन से पालन-पोषण करने वाली दिव्यांग महिला ने अधिक रुपये के लालच में सहारा एच शाइन कंपनी में 50 हजार रुपये की एफडी करा दी। समय पूरा होने पर भी जब धनराशि नहीं मिली तो वह कंपनी के मुख्यालय पहुंची। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रोहली टोला निवासी शवाना बी देख नहीं सकती हैं। पिता डाक विभाग में कर्मचारी थे। उनकी मौत के बाद मिलने वाली पेंशन से ही उनका खर्च चलता है। उन्होंने बताया कि छह साल पहले 2 मार्च 2015 को उन्होंने सहारा एच शाइन कंपनी में अपनी जमापूंजी के 50 हजार रुपयों की एक एफडी शुरू की थी। कंपनी के ऐजेंट द्वारा छह साल बाद एक लाख से ज्यादा की रकम वापस मिलने की बात कही गई थी। भविष्य में अच्छी रकम मिलने के लालच में शवाना ने एफडी करा दी।

नियम के हिसाब से 2 मार्च 2021 को एफडी का समय पूरा हो गया था। समय पूरा होने पर शवाना परिवार के एक सदस्य के साथ कागजात लेकर लखनऊ के अलीगंज में कपूरथला कॉम्पलेक्स स्थित सहारा एच शाइन कंपनी के मुख्यालय पहुंची तो पता चला कि वहां कंपनी का कार्यालय है ही नहीं।

वापस आकर शवाना ने बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां दिव्यांग महिला की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सहारा एच शाइन कंपनी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार