हरदोई में ‘कौमा एकता सप्ताह’ को लेकर की गई बैठक

हरदोई। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 19 से 25 नवंबर के बीच मनाये जाने वाले ‘कौमा एकता सप्ताह’ के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार अपर जिलाधिकारी ने बताया कि …
हरदोई। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 19 से 25 नवंबर के बीच मनाये जाने वाले ‘कौमा एकता सप्ताह’ के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उपस्थित लोगों की ओर से देश की आजादी और एकता को बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ ली गयी।
इसके साथ ही सभी लोगों की तरफ से हिंसा का सहारा न लेने और धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों व अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शान्ति पूर्ण और संवैधानिक तरीके से करने के लिए प्रयास करते रहने की शपथ ली गयी। शपथ कार्यक्रम के पश्चात आयोजित बैठक में नगर मजिस्टेट सदानन्द गुप्ता की ओर से कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत अलग-अलग दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
पढ़ें: रायबरेली : बदली व धुंध छाने से बढ़ी ठंड, पूर्वी हवाओं का बढ़ा दबाव
उन्होंने बताया कि आज कौमी एकता साप्ताह के साथ जीआईसी में कौमी एकता विषय से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित की गयी है। इसके साथ 20 नवम्बर को कौमी सप्ताह के तहत गांधी भवन में तथा 21 नवम्बर को अल्प संख्यक कल्याण दिवस पर गोष्ठी, कवि सम्मेलन, 22 नवम्बर कमजोर वर्ग दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम, 23 नवम्बर को महिला दिवस पर पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका और उनका योगदान व सशक्तीकरण पर गोष्ठी, 24 नवम्बर को जीआईसी हरदोई में भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक एकता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम में, 25 नवम्बर को गांधी भवन में उपभोक्ता संरक्षण विषय एवं खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
नगर मजिस्टेट ने जनपद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, क्लबों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि अपने बैनर तले निर्धारित स्थानों पर कौमी एकता के कार्यक्रमों के आयोजन का हिस्सा बनें व कौमी एकता को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बैठक में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।