प्रधानमंत्री मोदी आज बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे : CM योगी

प्रधानमंत्री मोदी आज बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे : CM योगी

लखनऊ। यूपी सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की कई अहम परियोजनाएं शुरू करने के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि, इससे बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय शुरू होगा। योगी ने मोदी का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, “आदरणीय …

लखनऊ। यूपी सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की कई अहम परियोजनाएं शुरू करने के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि, इससे बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय शुरू होगा। योगी ने मोदी का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज बुंदेलखंड क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के नए अध्याय का शुभारंभ होगा।

आभार प्रधानमंत्री जी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बुंदेलखंड दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी आज महोबा और झांसी में तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। योगी ने कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा आज जनपद महोबा में विकास की नई पटकथा लिखी जाएगी।

पढ़ें: लखनऊ में शुक्रवार को 56वें डीजीपी वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे गृह मंत्री

आज लोकार्पित हो रही परियोजनाएं इस क्षेत्र की स्वच्छ पेयजल की चिर अभिलाषा को पूर्ण करेंगी। वहीं, लाखों किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि की निर्बाध रूप से सिंचाई संभव हो सकेगी। वहीं, मोदी महोबा में अर्जुन बांध सहायक परियोजना सहित अन्य सिंचाई परियोजनाएं शुरू करेंगे।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जनपद झांसी में विकास का नव प्रभात होने जा रहा है। आज शिलान्यास/लोकार्पित हो रही परियोजनाएं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के स्वप्न को साकार करेंगी। साथ ही रक्षा क्षेत्र के वैश्विक मानचित्र पर उ.प्र को नई पहचान दिलाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी झांसी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलावा पेयजल परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: PM मोदी झांसी को देंगे 3 हजार 425 करोड़ योजनाओं की सौगात

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल