बरेली: पशु अस्पताल खस्ताहाल, ग्रामीणों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भदपुरा, अमृत विचारा। विकास खंड के गांव मेथी नवदिया में पशुओं में खुरपका, मुंहपका, हैजा जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने से रोज दो-तीन पशुओं की मृत्यु हो रही है जिससे ग्रामीणों में बेहद रोष है। यहां लगभग 40 लाख रुपए की लागत से 2 साल पूर्व वर्तमान भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के माध्यम से …

भदपुरा, अमृत विचारा। विकास खंड के गांव मेथी नवदिया में पशुओं में खुरपका, मुंहपका, हैजा जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने से रोज दो-तीन पशुओं की मृत्यु हो रही है जिससे ग्रामीणों में बेहद रोष है। यहां लगभग 40 लाख रुपए की लागत से 2 साल पूर्व वर्तमान भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के माध्यम से राजकीय पशु चिकित्सालय बनवाया गया था, जो कि बंद पड़ा है। मेन गेट पर ताला लगा हुआ है जिससे अस्पताल के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि 2-3 जानवर प्रतिदिन बीमारी के कारण मर रहे हैं। गांव में पशु चिकित्सालय होने पर भी उसमें न तो कोई कर्मचारी या अधिकारी आता है और न ही देखभाल के लिए कोई सफाईकर्मी है क्योंकि मेन गेट पर हमेशा ताला लगा रहता है। गांव में जानवरों के लगातार मृत्यु से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उधर डॉक्टरों को फोन करते हैं तो वे कहते हैं कि सरकार हमें पैसे नहीं देती है।

वही पूर्व प्रधान कन्धईलाल, सुखलाल,गेंदल लाल, गिरीश, कृष्णपाल, मुक्ता प्रसाद, हेमेंद्र प्रसाद, नबी अहमद ,दीपक, रामसिंह ,सोमपाल, सर्वेश, ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम, उमाकांत आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके पशुओं की बीमार होने पर मृत्यु हो चुकी है, अगर गांव में पशु डॉक्टर बैठे होते तो शायद वह बच जाते।

लगातार जानवरों की मौत से सभी ग्रामीणों में भारी रोष है और प्रशासन से मांग की है कि या इस पशु चिकित्सालय को सभी सुविधाओं के साथ चालू करवाया जाए या फिर इस पर बुलडोजर चलवा दें, कम से कम लगेगा कि यहां पर कुछ चिकित्सालय था ही नहीं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कोहिमा में खुलेगा 'नागा इंटरनेशनल स्टूडियो': एआर रहमान और सीएम नेफियू रियो ने की अत्याधुनिक संगीत केंद्र की घोषणा
Congress Working Committee: बिहार चुनाव में हार के बाद पहली बार साथ आए सभी नेता, दिल्ली में शुरू हुआ मंथन, तय होगा कांग्रेस का एक्शन प्लान
@60 के हुए सलमाल खानः बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, कैमरों के सामने काटा केक, धोनी-दत्त ने बढ़ाई रौनक
कैंसर संस्थान में लगेगी प्रदेश की पहली अत्याधुनिक पेट स्कैन मशीन, नए साल से मिलेगी सुविधा
आयुष्मान के भुगतान-शिकायतों के निस्तारण में UP को अवार्ड, गंभीर बीमारियों के इलाज पर खर्च में रिकॉर्ड बढ़ोतरी