पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अमृत विचार, पीलीभीत। घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानूनी कार्रवाई के लिए परिवार से …
अमृत विचार, पीलीभीत। घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानूनी कार्रवाई के लिए परिवार से तहरीर मांगी गई है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मैनाकोट के निवासी 45 वर्षीय अंग्रेज सिंह गोरखपुर की एक कंपनी में बतौर ट्रक चालक काम करते थे। डेढ़ माह से वह अपने घर पर परिवार के साथ रह रहे थे। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाइक से बाजार गए थे। डगा पुल के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लहूलुहान हालत में बाइक सवार को सड़क पर पड़ा देख भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।घायल को सीएचसी ले जाया गया।वहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत लगाातर बिगड़ रही थी।
ऐसे में रेफर किए जाने पर परिजन उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को माधोटांडा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के एक बेटा और दो पुत्री हैं।
यह भी पढ़े-
