हल्द्वानी: पहले की राशि पूरी बंटी नहीं, दूसरे खेल की तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नरेन्द्र देव सिंह, अमृत विचार। 19 नवंबर से खेल महाकुंभ का आयोजन होना है। इसमें विभिन्न वर्गों में विजेताओं को धनराशि का वितरण किया जाएगा। वहीं, चार साल पहले हुए खेल महाकुंभ में विजेताओं को धनराशि बांटने के लिए विभाग के अधिकारियों ने ढुलमूल रवैया दिखाया था। जिस वजह से अभी तक उपलब्ध की गई …

नरेन्द्र देव सिंह, अमृत विचार। 19 नवंबर से खेल महाकुंभ का आयोजन होना है। इसमें विभिन्न वर्गों में विजेताओं को धनराशि का वितरण किया जाएगा। वहीं, चार साल पहले हुए खेल महाकुंभ में विजेताओं को धनराशि बांटने के लिए विभाग के अधिकारियों ने ढुलमूल रवैया दिखाया था। जिस वजह से अभी तक उपलब्ध की गई धनराशि में से आधे से भी कम धनराशि बांटी जा सकी है।

2017 में खेल महाकुंभ के तहत नैनीताल जिले में विभिन्न आयु वर्गों की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं थीं। प्रतियोगिता के 520 पदक विजेताओं कको पुरस्कार की राशि देने का निर्णय हुआ था। पुरस्कार बांटने का जिम्मा जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को सौंपी गई थी लेकिन विभाग खिलाड़ियों से संपर्क नहीं कर सका। जबकि प्रतिभागियों के नाम, पते, आधार कार्ड संख्या सब कुछ विभाग के पास था। इसके बाद भी धनराशि को वितरित नहीं किया गया।

कुल 163100 रुपए की धनराशि बीडीओ हल्द्वानी खेल महाकुंभ के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले गए एक खाते में हस्तांतरित कर दी गई थी और तत्कालीन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी राजदीप पंत को हस्तांतरित करने को दी गई थी। परंतु राशि हस्तांतरित करने के दो साल बाद भी वितरित नहीं की गई।

बाद में जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी ने संबंधित अधिकारी से इस धनराशि पर बात की तो उन्होंने स्पष्टीकरण के साथ धनराशि वापस भेज दी। बाद में इस धनराशि के वितरण के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को फिर से वापस भेज दिया गया। तब से अभी तक इस धनराशि में 70 हजार की धनराशि को ही वितरित किया जा सका है। जबकि आधे से भी ज्यादा रकम का अभी भी वितरण नहीं हो पाया है। जबकि दूसरे खेल महाकुंभ कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

खेल महाकुंभ में विजेताओं को धनराशि वितरण के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को धनराशि वापस भेज दी गई थी। बताया गया कि उन्होंने कुछ लोगों को यह धनराशि वितरण कर दी है।- दीप्ति जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, नैनीताल

ज्यादातर बच्चों के साथ संपर्क नहीं हो पाया था। इसलिए उनको पुरस्कार की धनराशि वितरण करने में दिक्कत हुई थी। अभी तक करीब 70 हजार रुपए बांटे जा चुके हैं।- राजदीप पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, हल्द्वानी

संबंधित समाचार