बरेली: बिना नक्शा पास तीन मंजिला भवन बनाया, चली बीडीए की जेसीबी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बिना नक्शा पास बने भवन पर जेसीबी चलाकर उसको ढहा दिया। इस बीच लोगों ने तमाम तरह का विरोध प्रदर्शन भी किया। मगर विरोध के बीच भी प्राधिकरण ने कार्रवाई की। सीलिंग के बाद दुकानों के निर्माण कार्य जारी रखने पर इज्जतनगर थाना में तहरीर भी …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बिना नक्शा पास बने भवन पर जेसीबी चलाकर उसको ढहा दिया। इस बीच लोगों ने तमाम तरह का विरोध प्रदर्शन भी किया। मगर विरोध के बीच भी प्राधिकरण ने कार्रवाई की। सीलिंग के बाद दुकानों के निर्माण कार्य जारी रखने पर इज्जतनगर थाना में तहरीर भी दी गई है।

बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा महानगर उत्सव-2 के पीछे नकटिया नदी के निकट बाईपास रोड पर वीरभान गुप्ता के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।  उन्होंने बताया कि वीरभान ने अवैध भवनों का निर्माण कार्य किया था। इसके लिए पहले इन्हें नोटिस भी दिया गया। मगर कोई असर नहीं होने की वजह से इनके ऊपर सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।

बताया गया कि वीरभान गुप्ता एवं नीरज गुप्ता ने एक अस्पताल पीलीभीत बाईपास रोड पर पांच निर्माणाधीन अवैध दुकानों पर लगायी गयी प्राधिकरण को सील को तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य किये जाने के पर थाना इज्जतनगर रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

संबंधित समाचार