बरेली: दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करता, नहीं दिए तो जहर देकर घोंट दिया गला, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज की एक युवती शादी बीते वर्षों मीरगंज में हुई थी। मगर मंगलवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने महिला के पति पर जहर देकर गला घोटने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजनों की तरफ से मीरगंज थाने में एक तहरीर भी दी गई है। जिसमें …

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज की एक युवती शादी बीते वर्षों मीरगंज में हुई थी। मगर मंगलवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने महिला के पति पर जहर देकर गला घोटने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजनों की तरफ से मीरगंज थाने में एक तहरीर भी दी गई है। जिसमें दहेज न देने पर मारने का भी आरोप लगा है।

दरअसल, सीबीगंज की रहने वाली ममता की शादी मीरगंज के सिरौंधी गांव में रहने वाले प्रवेश के साथ की थी। मृतिका के भाई वीरपाल का आरोप है कि शादी के बाद प्रवेश ममता के साथ आए दिन मारपीट करता था। दहेज में दो लाख रुपए लाने की बात करता। बीते दिनों भी उन्होंने ममता के साथ मारपीट की और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। इतना ही न हीं, आरोप यह भी है कि प्रवेश ने ममता का गला भी दबाया था।

सूचना पर पहुंचे परिजन ममता को अपने साथ सीबीगंज ले आए। उसकी हालत देखकर अस्पताल में भर्ती कराया। मगर मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।

संबंधित समाचार