बरेली: मेगा वैक्सीनेशन के तहत 47 फीसद लोगों ने लिया कोरोना रोधी टीका
बरेली, अमृत विचार। जिले में टीकाकरण महाअभियान को लेकर अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके लोग रुचि लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं। सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन के तहत 47 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 49,729 लोगों ने वैक्सीन …
बरेली, अमृत विचार। जिले में टीकाकरण महाअभियान को लेकर अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके लोग रुचि लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं। सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन के तहत 47 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 49,729 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 34 हजार का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 19,556 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें से 18041 ने कोविशिल्ड व 1515 लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 70 हजार का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 30,173 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
अधिकांश बूथों पर पसरा रहता सन्नाटा
कोविड टीकाकरण अभियान में अब मुश्किलें शुरू हो गई हैं। लगभग 14 लाख से अधिक लोगों को अभी तक कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज नहीं लग पाई है और बूथों पर लगभग सन्नाटा पसरा रहता है। एक बूथ पर औसत लगभग सौ लोगों का टीकाकरण हो रहा है, जबकि चार सौ का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिले में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई। इसके बाद 1 मार्च से आम नागरिकों का टीकाकरण शुरू हुआ। शुरुआत में पर्याप्त वैक्सीन न होने से कम बूथ संचालित किए जा रहे थे। बूथों पर टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लग रही थी। जल्दी टीका लगवाने के लिए लाइन तोड़ने को लेकर अक्सर विवाद हो जाता था।
अब वैक्सीन पर्याप्त उपलब्ध है। बूथों की संख्या डेढ़ सौ से लेकर ढाई सौ तक है। गांवों में स्वास्थ्य टीमें जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक व प्रेरित कर रही हैं। बावजूद इसके टीकाकरण का ग्राफ बढ़ नहीं पा रहा है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की ओर से नामित नोडल अधिकारी प्रतिदिन वे गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर प्रतिदिन की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
गांवों में लगाई गईं 30 मोबाइल वैन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बूथों की संख्या बढ़ाने के अलावा गांवों में 30 मोबाइल वैन लगा दी गई हैं। सभी ब्लाकों में एक-एक व कुछ ब्लाकों में दो-दो वैन भेजी गई हैं। ताकि बीमार व बुजुर्गों को भी उनके घर जाकर टीका लगाया जा सके। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।
