पीलीभीत: दरिंदों को फांसी दो…कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
पीलीभीत, अमृत विचार। छात्रा की दरिंदगी के बाद नृशंस हत्या को लेकर हर तरफ गम और गुस्सा है। छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए तीसरे दिन मंगलवार को शहर, कस्बा ही नहीं, गांव-गांव कैंडल मार्च निकाले गए। दरिंदों को फांसी दो के नारे लगाए गए। वहीं, सरकार से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों …
पीलीभीत, अमृत विचार। छात्रा की दरिंदगी के बाद नृशंस हत्या को लेकर हर तरफ गम और गुस्सा है। छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए तीसरे दिन मंगलवार को शहर, कस्बा ही नहीं, गांव-गांव कैंडल मार्च निकाले गए। दरिंदों को फांसी दो के नारे लगाए गए। वहीं, सरकार से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इन्हें समाज और मानवता का दुश्मन बताया।
बरखेड़ा मे हुई घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है। जिस तरह से कोचिंग जाने को निकली छात्रा की हत्या की गई। उसके साथ गैंगरेप किया गया। हर कोई पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अब तक खुलासा न होने पर नाराजगी है। एक दिन पहले सपा नेताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला था।
उसके बाद मंगलवार को भी गांव-गांव कैंडल मार्च निकाले गए। धनकुनी गांव में युवा, महिला, बच्चे बुजुर्ग सब साथ आए। मोमबत्ती जलाकर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई। गांव में कैंडल मार्च निकाला। सोशल मीडिया पर भी दरिदों को फांसी देने की मांग उठती रही।
पूरनपुर, गजरौला क्षेत्र में भी कैंडल मार्च निकाले गए
समाजवादी पार्टी जिला सचिव मोहम्मद रजा अंसारी की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। कहा कि बेटी को न्याय दिलाते हुए आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। अभी तक गिरफ्तारी न होना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सपा कार्यकर्ताओं ने दौलतपुर मार्ग से शुरू होकर मेन रोड से होते हुए सभी थाना बरखेड़ा के सामने पहुंचे।
इसके बाद अस्पताल गेट से होते हुए वापस दौलतपुर मार्ग तक गए। छात्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कैंडल मार्च में मोहम्मद इमरान अंसारी,वसीर अहमद मोहम्मद राशिद,यशपाल गंगवार,व्यापार मंडल के हरीश भारती, तेजपाल भारती, रमेश चंद्र वर्मा,शेर सिंह, मुकेश वर्मा,रिहान रजा अंसारी,विनोद कुमार आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
