इंफोसिस साइंस फाउंडेशन अनुसंधान, समाजिक योगदान के लिए छह व्यक्तियों को करेगा सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि वह दो दिसंबर 2021 को इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी और जीवन विज्ञान सहित छह श्रेणियों में इंफोसिस पुरस्कार 2021 के विजेताओं को सम्मानित करेगा। एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस पुरस्कार का मकसद अनुसंधान में सफलता को मान्यता देना और युवा विद्वानों …

नई दिल्ली। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि वह दो दिसंबर 2021 को इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी और जीवन विज्ञान सहित छह श्रेणियों में इंफोसिस पुरस्कार 2021 के विजेताओं को सम्मानित करेगा। एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस पुरस्कार का मकसद अनुसंधान में सफलता को मान्यता देना और युवा विद्वानों को अनुसंधान के क्षेत्र में व्यवसाय चुनने के लिए प्रेरित करना है।

बयान के मुताबिक पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख अमेरिकी डॉलर (या रुपये में इसके बराबर राशि) शामिल हैं। यह पुरस्कार छह श्रेणियों में दिया जाता है, जिसमें इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं।

यह भी पढ़े-

Inflation Rises: आम आदमी को फिर लगा झटका, अक्तूबर में बढ़ी थोक महंगाई

संबंधित समाचार