बरेली: फिजिकल तलाशी नहीं होने का उठाया फायदा, भविष्य हुआ खराब
बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को शहर में एनडीए और सीडीएस की परीक्षा एक ही दिन कराई गईं। परीक्षा निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मंडलभर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई लेकिन बरेली कॉलेज, बरेली में बनाए गए परीक्षा केंद्र के सी ब्लॉक में …
बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को शहर में एनडीए और सीडीएस की परीक्षा एक ही दिन कराई गईं। परीक्षा निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मंडलभर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई लेकिन बरेली कॉलेज, बरेली में बनाए गए परीक्षा केंद्र के सी ब्लॉक में एक अभ्यर्थी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया गया। इसके बाद अन्य परीक्षा केंद्रों पर सख्ती और बढ़ा दी गई।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाने वाली परीक्षा में भी केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कोविड काल के बाद यूपीएससी ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी की है। उसमें अभ्यर्थी की फिजिकल तलाशी पर रोक लगाई गई है। फिजिकल तलाशी नहीं होने की जानकारी होने का अभ्यर्थी ने खूब फायदा उठाया और जेब में मोबाइल रख परीक्षा केंद्र तक जा पहुंचा। एनडीए की परीक्षा 30 कॉलेजों में और 10 कॉलेजों में सीडीएस की परीक्षा हुई।
परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के आने-जाने के दौरान काफी भीड़भाड़ रही। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार से लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर रामदुलारे पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने भी केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। केंद्रों पर भारी फोर्स तैनात रहा।
5004 अभ्यर्थी नहीं आए एनडीए की परीक्षा देने
एनडीए की परीक्षा रविवार को 31 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक हुई। इसमें 8229 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी पाली 2 बजे से 4:30 बजे तक की चली। इसमें 8206 अभ्यर्थी बैठे। कुल 13233 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था। 5004 अभ्यर्थियों ने एनडीए की परीक्षा छोड़ दी।
2361 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सीडीएस परीक्षा
सीडीएस की परीक्षा 10 कॉलेजों में कराई गई। ये परीक्षा तीन पालियों में कराई गई। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे, दूसरी पाली 12 बजे से 2 बजे और तीसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न हुई। पहली पाली में 2420, दूसरी पाली में 2419 अभ्यर्थी शामिल हुए। तीसरी पाली सिर्फ 5 कॉलेजों में कराई गई। ये गणित का पेपर था। इसमें 1130 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 4781 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे थे। सीडीएस परीक्षा 2361 अभ्यर्थियों ने छोड़ी।
पुराने बस अड्डे पर अभ्यर्थियों की जुटी भीड़, धक्का-मुक्की
एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं छूटने के बाद शाम को पुराने रोडवेज बस अड्डे पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई। बसें कम होने से अभ्यर्थी परेशान हो गए। दूरदराज के अभ्यर्थी घर जाने की जल्दबाजी में धक्का-मुक्की करते हुए बसों में चढ़े। इस दौरान बसों में अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई।
