बाराबंकी: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह दिखे पीएचसी सेंटर के कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। मसौली ब्लाक की ग्राम पंचायत उधौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में दोपहरे के एक बजे तक मात्र 5 मरीज आए। वहीं केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियो की लापरवाही भी सामने आई है। विकास खण्ड मसौली क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई के प्रति कोई जागरूकता नहीं …

बाराबंकी। मसौली ब्लाक की ग्राम पंचायत उधौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में दोपहरे के एक बजे तक मात्र 5 मरीज आए। वहीं केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियो की लापरवाही भी सामने आई है। विकास खण्ड मसौली क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई के प्रति कोई जागरूकता नहीं दिखाई पड़ रही है। अस्पताल से निकलने वाली गंदगी को अस्पताल परिसर में ही जला दिया जाता है। जिसके कारण अस्पताल की गंदगी दो तीन दिनों तक धीरे-धीरे सुलगती रहती है।

गंदे कपड़ों का धुवां जच्चा बच्चा दोनों के लिये ही हानिकार साबित हो सकता है। लेकिन स्वास्स्थ्य कर्मियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।वहीं दूसरी ओर वार्ड में साफ सुथरा विस्तरों की भी कमीं की बात से इनकार नहीं किया जासकता है। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में गंदगी को जलाना गलत है। इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो इसी जांच कराई जायेगी।

संबंधित समाचार