हरदोई: इच्छा नवमी से शुरू हो गए मांगलिक कार्यक्रम, बाजारों में बढ़ी भीड़
हरदोई। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को इच्छा नवमी से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। इच्छा नवमी का धार्मिक ग्रंथों में बड़ा ही महत्व है। नगर के तमाम बारात घर व गेस्ट हाउसों में शनिवार को कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। तमाम गेस्ट हाउस में गोद भराई वरीक्षा जैसी रस्में शुरू हो चुकी …
हरदोई। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को इच्छा नवमी से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। इच्छा नवमी का धार्मिक ग्रंथों में बड़ा ही महत्व है। नगर के तमाम बारात घर व गेस्ट हाउसों में शनिवार को कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। तमाम गेस्ट हाउस में गोद भराई वरीक्षा जैसी रस्में शुरू हो चुकी हैं।
मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार को हो गया।शादी बारातों का मौसम आ गया है। दो दिन बाद लगभग हर गेस्ट हाउस व बारात घर शहनाई उसे गूंजेगा। सहलग का सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है। बीते दो सालों से लोग करोना के चलते जमकर शादी त्यौहार नहीं मना पा रहे थे ।लेकिन इस बार लोग पूरे उत्साह से शादी बारातों की तैयारियों में जुटे हैं।
दो दिन बाद देव उठानी एकादशी से शादी बारात शुरू हो जाएगी। 14 तारीख से शादी बारातो का शुभारंभ होने के कारण अभी से गेस्ट हाउस व बारातघरों का सजना शुरू हो गया है करोना काल में दो साल से बंद पड़े गेस्ट हाउसों का रंग रोगन हो गया है। सभी गेस्ट हाउसों ने बुकिंग की सारी तैयारियां कर ली हैं 14 तारीख से शहनाइयां गूंजने लगेगी नवंबर माह में 14, 15 ,16 ,20, 21, 22 ,28 ,29 30 तारीख को शादी बारात ओं का मुहूर्त है वही दिसंबर के माह में एक, दो, 6, 7, 8, 9 ,11 व 13 दिसंबर को शादी बारात के मुहूर्त हैं।
शादी बारातओं के सीजन के चलते अभी से बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है। सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े की दुकानों पर है। वहीं आभूषण विक्रेताओं के यहां भी ग्राहकों का तांता लगा हुआ है। शादी बारात के सीजन में ब्यूटी पार्लर वालों की भी अच्छी कमाई हो रही है। बताते चलें दो वर्षों से करो ना के चलते इन सब व्यापारियों से जुड़े लोग सन्नाटे में थे लेकिन इस बार करो ना का कहर कम होने के कारण यह सब व्यापार करने वालों के चेहरे खिले हुए हैं।
