प्रदूषण की मार से दिल्ली बेहाल, एक सप्ताह के लिए बंद किए गए स्कूल, वर्क फ्राम होम की भी घोषणा
नई दिल्ली। खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकारी अधिकारी एक हफ्ते तक घर से काम करेंगे, निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में 14 से 17 …
नई दिल्ली। खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
इसके अलावा सरकारी अधिकारी एक हफ्ते तक घर से काम करेंगे, निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए की गई बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये फैसले किए।
