बदायूं: झंडी पूजन के साथ ही मेला ककोड़ा की औपचारिक शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृत विचार। रुहेलखंड मंडल के मिनी कुंभ कहे जाने वाले भागीरथी के पवित्र तट पर प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी के रूप में देवी का प्रतिछाया को मेला स्थल पहुंचाया गया। खुद जिलापंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और डीएम दीपा रंजन देवी मंदिर से झंडी लेकर मेला …

बदायूं, अमृत विचार। रुहेलखंड मंडल के मिनी कुंभ कहे जाने वाले भागीरथी के पवित्र तट पर प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी के रूप में देवी का प्रतिछाया को मेला स्थल पहुंचाया गया। खुद जिलापंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और डीएम दीपा रंजन देवी मंदिर से झंडी लेकर मेला स्थल पहुंचीं।

देवी प्रतिछाया के रूप में झंडी और गंगा मैया का विधिवत पूजा अर्चन किया गया। इसके साथ ही मेला ककोड़ा की औपचारिक शुरूआत हो गई। मेला ककोड़ा में देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के मेला औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। 26 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में मुख्य पर्व कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) 19 नवम्बर को होगा। तैयारियों के बीच शुक्रवार को ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी पहुंची।

डीएम दीपा रंजन ने जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, सीडीओ ऋषिराज, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, अपर मुख्य अधिकारी सत्यपाल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ झंडी और गंगा पूजन किया व मेला परिसर में हो रही तैयारियों की समीक्षा की।

संबंधित समाचार