बरेली: दो बाइकें टकराई, चार लोग गंभीर रुप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हाफिजगंज। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभी रुप से घायल हो गए। हादसा होते ही आस-पास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन में उन्हें उठाकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। दरअसल, …

हाफिजगंज। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभी रुप से घायल हो गए। हादसा होते ही आस-पास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन में उन्हें उठाकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

दरअसल, सुडियावा की जसोदा देवी अपने पुत्र राजू के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थीं, इसी बीच हाफिजगंज निवासी बाइक सवार असलम सामने से आ रहे थे। बकैनिया तिराहे पर दोनों बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई, जिसमें जसोदा देवी, असलम, फिरोज समेत 4 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर उपचार के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार