बाराबंकी: वसीम रिजवी की किताब ‘मोहम्मद’ विवादों के घेरे में, जानें क्यों हुआ ऐसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक किताब लिखने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम के खिलाफ शिया मुसलमानों ने बदोसराय पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार को बदोसराय रसूलपुर किंतूर हजरतपुर के शिया मुसलमान शिया जामा मस्जिद बदोसराय के इमामे जुमा मौलाना मजहर हुसैन की …

बाराबंकी। मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक किताब लिखने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम के खिलाफ शिया मुसलमानों ने बदोसराय पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

शुक्रवार को बदोसराय रसूलपुर किंतूर हजरतपुर के शिया मुसलमान शिया जामा मस्जिद बदोसराय के इमामे जुमा मौलाना मजहर हुसैन की अगुवाई में थाना बदोसराय में पहुंचकर वसीम रिजवी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

बता दें की वसीम रिजवी पर आरोप लगाया गया है की उनकी ओर से लिखी गई किताब ‘मोहम्मद’ में अल्लाह के नबी के बारे में झूठे आरोप व गन्दे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया हैं। जिससे हम सभी मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मौके पर निसार मेहंदी ग्राम प्रधान बदोसराय, समाजसेवी आदिल काजमी, रेहान काजमी, मजाहिर हुसैन, सफदर अब्बास, आजादर हुसैन तसदुक हुसैन, अजहर करार हैदर आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार