रायबरेली में बीडीसी सदस्यों ने अपने हक के लिए भरी हुंकार, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। जिले में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आह्वान पर शुक्रवार को ऊंचाहार के बीडीसी सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ हुंकार भरी, बल्की बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा। बीडीसी सदस्य शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय में एकत्र हुए। इसके बाद अभिलाष चन्द्र कौशल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीडीसी …

रायबरेली। जिले में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आह्वान पर शुक्रवार को ऊंचाहार के बीडीसी सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ हुंकार भरी, बल्की बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।

बीडीसी सदस्य शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय में एकत्र हुए। इसके बाद अभिलाष चन्द्र कौशल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए पहले से प्रेषित आठ सूत्रीय मांग के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार से मांग स्वीकार करने की बात कही। इसके अलावा सदस्यों का यह भी कहना था कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे है। जिसके कारण न सिर्फ गांवों का विकास ठप है, अपितु ग्रामीण जनता भी परेशान हैं।

बीडीसी सदस्यों ने ऊंचाहार क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न समस्याओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि आम जनमानस बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यो की अपेक्षा करता है, जबकि ब्लाक का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में उदासीन है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनीष कौशल, गुड्डन यादव, विजय पाल, सुनील निषाद, अमर जीत, सुनील पासी, संदीप पटेल, घनश्याम, हरेंद्र पासी, राम रतन, सुनील कुमार समेत करीब पचास बीडीसी सदस्य मौजूद थे।

संबंधित समाचार