बरेली: राजेंद्रनगर में फिर फटी पाइप लाइन, सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्रनगर में गुरुवार को देर शाम पानी की पाइप लाइट फट गई। इससे सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया। स्थानीय पार्षद ने इसकी सूचना जलकल विभाग के लोगों को दी। पार्षद ने पानी की पाइप लाइन में आई फाल्ट को देखते हुए प्रभावित इलाके के लोगों के लिए समस्या का समाधान …

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्रनगर में गुरुवार को देर शाम पानी की पाइप लाइट फट गई। इससे सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया। स्थानीय पार्षद ने इसकी सूचना जलकल विभाग के लोगों को दी। पार्षद ने पानी की पाइप लाइन में आई फाल्ट को देखते हुए प्रभावित इलाके के लोगों के लिए समस्या का समाधान न होने से पानी का स्टोर कर लेने का आग्रह किया है।

गुरुवार की शाम को राजेंद्रनगर में भवन संख्या 301/04 शैलेंद्र सिंह के घर के सामने पानी की लाइन फट गई है। पाइप लाइन के फटने के साथ रोड पर बड़ी मात्रा में पानी फैल गया। रोड पर गड्ढा भी हो गया। इंदिरानगर वार्ड के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा ने इसकी जानकारी लगते ही जलकल के लोगों को तत्काल सूचना दे दी। उनका कहना है कि इस दिक्कत का समाधान जल्द हो जाएगा। इस फाल्ट के कारण पेयजल आपूर्ति में कठिनाई संभव है।

इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों से निवेदन किया है कि पेयजल की व्यवस्था समुचित होने तक लोग अपने घर में पानी का पर्याप्त स्टोर कर लें। इससे प्रभावित इलाके के लोगों को असुविधा न हो। इससे पहले भी राजेंद्रनगर में पानी की पाइप लाइन फटने की घटनाएं हो चुकी है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ा है।

संबंधित समाचार