अमरोहा : चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों को नहीं लगना होगा लाइन में
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। इस बार विधान सभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को लाइन में नहीं लगना होगा। इसके लिए आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जाएगी। बीएलओ इनका फार्म भरवाएंगे और उसके आधार पर कर्मचारी घर पर बैलेट …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। इस बार विधान सभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को लाइन में नहीं लगना होगा। इसके लिए आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जाएगी। बीएलओ इनका फार्म भरवाएंगे और उसके आधार पर कर्मचारी घर पर बैलेट पेपर लेकर जाएंगे और मोहर लगवाकर मतपेटी में डालेंगे। एसडीएम ने बीएलओ संग बैठक की। निर्देश दिए कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करें।
गुरुवार को एसडीएम अनिल कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि 80 साल के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत दिव्यांग से वैध उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद फार्म 12 डी भरवाया जाएगा। जिसमें पूछा जाएगा कि मतदान केंद्र पर वोट देना चाहते हो,या फिर घर पर ही बैलेट पेपर से वोट दोगे। अगर वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग घर पर वोट देने की बात करता है,तो कर्मचारी बैलेट पेपर लेकर जाएंगे और उससे मोहर लगवाकर वहीं पर मतपेटी में बैलेट पेपर को रख देंगे।
एसडीएम ने बताया कि इससे बुजुर्गों को फायदा मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई वोट बनने से छूटने न पाये। जो लोग 18 साल की उम्र पूरी पार कर चुके हैं। उनका फार्म भरकर वोट बनवाएं जाये। किसी भी दशा में फर्जी वोट न बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि बीएलओ ड्यूटी में लगे कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। चुनाव आयोग के जो दिशा निर्देश है उसके मुताबिक अपने कार्य को अंजाम दे। इस अवसर पर तहसीलदार अभय कुमार,सोम सिंह,होमपाल सिंह,इरशाद अली, रजनी,मनोज कुमार गौतम,नरेश कुमार,अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।
