लखनऊ: सचिवालय में अनु सचिव ने महिला कर्मी से की जबरदस्ती, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। एक ओर सरकार महिला सुरक्षा की हुंकार भर रही है। वहीं सचिवालय में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक अनु सचिव स्तर के अधिकारी ने सचिवालय में ही महिला कर्मी से जबर्दस्ती की, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक न तो अधिकारी की गिरफ्तारी हुई। न ही उसके विरुद्ध विभागीय …

लखनऊ। एक ओर सरकार महिला सुरक्षा की हुंकार भर रही है। वहीं सचिवालय में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक अनु सचिव स्तर के अधिकारी ने सचिवालय में ही महिला कर्मी से जबर्दस्ती की, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक न तो अधिकारी की गिरफ्तारी हुई। न ही उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हुई है। बुधवार को यह वीडियो वायरल होने पर पूरे शहर में चर्चाएं फैल गईं।

सचिवालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनु सचिव इच्छाराम यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बाकायदा इस घटना की वीडियो के साथ पुलिस को शिकायत की तो हुसैनगंज पुलिस ने 29 अक्टूबर को अनुसचिव के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं की और पुलिस का कहना है कि अभी जांच ही चल रही है। उधर, विभागीय अधिकारियों ने भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।

बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें जिस शख्स को अनु सचिव बताया जा रहा है, वह एक महिला के साथ जबर्दस्ती करते हुए उसके होंठ चूमते नजर आ रहा है। वीडियो में महिला खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हुसैनगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो वही है, जो महिला ने पुलिस को सौंपा था। उन्होंने कहा कि जांच जारी होने के कारण अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।

संबंधित समाचार