अमेठी: ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य विकासाधिकारी
अमेठी। मुख्य विकासाधिकारी अमेठी डॉक्टर अंकुर लाठर ने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह के दौरान जगदीशपुर में कहा कि कोविड के प्रति लापरवाही स्वयं को भारी पड़ सकती है। जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह के दौरान मुख्य …
अमेठी। मुख्य विकासाधिकारी अमेठी डॉक्टर अंकुर लाठर ने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह के दौरान जगदीशपुर में कहा कि कोविड के प्रति लापरवाही स्वयं को भारी पड़ सकती है।
जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डॉक्टर अंकुर लाठर ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को अभी निश्चिंत नहीं होना चाहिए क्योंकि बीमारी अभी जड़ से नहीं खत्म हुई है और हमारी जागरूकता ही बचाव का कारण है। हम यह देख रहे हैं कि लोग कोरोना के प्रति शिथिलता अपना रहे हैं। मास्क व सेनेटाइजर करना बंद कर रहे है जो घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह बीमारी अभी चल रही है।
खेतों में धान कटने के बाद बचे अवशेष को जलाने पर वायुमण्डल दूषित हो रहा है जिसे ग्रामीणों को जागरूप कर रोकने की बात कही और वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने कहा कि हमारे इकहत्तर ग्राम सभाओं में से ग्यारह ग्राम सभाओ में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है बाकी के बचें गावो में अभियान चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसके पूर्व क्षेत्र के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में मोहब्बतपुर पलिया पश्चिम सिरियारी उरवा मंगरौली सहित कई ग्राम सभाओं के प्रधानों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
